धूमधाम से मना 16वां वार्षिक अहिबरन जयंती समारोह

विधायक संदीप देसाई एवं मनु पटेल ने की देश के विकास मे बरनवाल समाज के योगदान की प्रशंसा

सूरत, 27 दिसंबर । पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी बरनवाल सेवा समिति सूरत के तत्वावधान मे 16 वां वार्षिक अहिबरन जयंति महोत्सव परवत गाम स्थित एसएमसी पार्टी प्लाट मे धूमधाम से मनाया गया । समारोह मे कई रंगारंग कार्यक्रम हुये एवं शोभायात्रा निकाली गयी । समारोह के दौरान समाज के मेघावी छात्रो को मंच‌ से सम्मानित किया गया ।

विस्तृत जानकारी के अनुसार 16वें अहिबरन जयंती समारोह मे भाग लेने के लिये वापी, बडौदा, अहमदाबाद, जामनगर एवं सूरत शहर से हजारों की संख्या मे समाज के लोगो ने हिस्सा लिया । चौर्यासी विधायक संदीप देसाई, उधना विधायक मनु पटेल, शासक पक्ष के नेता अमित सिंह राजपूत एवं डाक्टर आर एस पी गुप्ता ने समारोह मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को चार-चांद लगाया । बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद बरननाल , उपाध्यक्ष संतोष बरनवाल, मुख्य सलाहकार डाक्टर राजेश बरनवाल, मंत्री राकेश बरननाल, प्रचार – प्रसार मंत्री बबलू बरनवाल, किशोर बरनवाल एवं सुबोध बरनवाल समेत अन्य सदस्यो ने आये हुये अतिथियो का पुष्प गुच्छ से एवं शाल ओढाकर सम्मानित किया ।


     
        कार्यक्रम मे आये हुये अतिथियों ने मंच से अपने संबोधन मे बरनवाल समाज एवं समाज के लोगो की भूरि – भूरि प्रशंसा की । उधना एवं चौर्यासी विधायक द्वय ने अपने संबोधन मे समाज एवं देश के विकास मे बरनवाल समाज के योगदान की सराहना की । समारोह को संबोधित करते हुये शासक पक्ष के नेता अमित‌सिंह राजपूत ने कहा कि बरनवाल समाज भाजपा के प्रति पूरी तरह से समर्पित है । समाज के लोगो से कई बडे व्यापारी है तथा कई उच्च सरकारी पदो पर अपनी बेहतर सेवायें दे रहे है । देश के उत्थान के लिये एैसे समाज की सख्त आवश्यकता है । शासक पक्ष के नेता ने कहा कि इस समाज का नारा “भारत हमे देता है इतना कुछ, हमे भी कुछ देना चाहिये” अत्यन्त प्रशंसनीय है । यह नारा मानव समाज के उत्कृष्ट कल्याण का संदेश देता है । विधायक संदीप देसाई एवं मनु पटेल ने अप्रवासी गुजराती के रूप मे व्यापार करने वाले  बरनवाल समाज के लोगो की प्रशंसा की ‌।