सूरत , 7 जनवरी । सदर्न गुजरात चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर से सरसाना में 8, 9 एवं 10 जनवरी को तीन दिवसीय प्रदर्शनी सीटेक्स – सूरत इण्टरनेशनल टेक्सटाईल एक्सपो- 2022 का आयोजन किया गया है ।
सरसाणा स्थित इण्टरनेशनल कंवेंशन एण्ड एक्जिबिशन सेंटर मे चलने वाले तीन दिवसीय प्रदर्शनी के बारे मे जानकारी देते हुये चैंबर के अध्यक्ष आशीष गुजराती ने बताया कि यह सीटेक्स की छठी प्रदर्शनी है । चैंबर की इस महत्वाकांक्षी प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य शहर के कपड़ा उद्योग को एक नई दिशा और गति देना है। टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी और मशीनरी के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी का सीधा फायदा सूरत के विकासशील टेक्सटाइल उद्योग को होगा। सीटेक्स – 2022 वास्तव में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जो उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करेगा। प्रदर्शनी में कपड़ा उद्योग के सभी क्षेत्रों जैसे कपड़ा मशीनरी, कपड़ा सहायक और मशीनरी, कढ़ाई और ब्रिजिंग मशीनरी और सहायक उपकरण, कपड़ा इंजीनियरिंग, तकनीकी कपड़ा संबंधित मशीनरी और सहायक उपकरण, यार्न और कपड़े शामिल है ।