चैंबर की प्रदर्शनी स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो और सूरत स्टार्टअप समिट का दो दिनों मे 4627 लोगो ने किया भ्रमण

सूरत, 12 अप्रैल। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित ‘स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो 2025’एवं ‘सूरत स्टार्टअप समिट 2025’ का दो दिनों के दौरान 4627 लोगों ने भ्रमण किया। चैम्बर की ओर से 11, 12 और 13 अप्रैल, 2025 को तीन दिवसीय प्रदर्शनी  सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक सूरत इंटरनेशनल एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर, सरसाना, सूरत में किया गया है, जिसको लोगो की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। 

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मेवावाला ने बताया कि चैंबर द्वारा आयोजित ‘स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो’ में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सूरत, गुजरात एवं भारत के साथ-साथ यूके, यूएसए, दुबई, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, आयरलैंड एवं सिंगापुर के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल रही है। इस एक्सपो में विद्यार्थियों को नवीन शिक्षण विधियों, डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म, अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की जानकारी तथा संबंधित प्रतिनिधियों द्वारा कैरियर मार्गदर्शन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

इसके अलावा, सूरत स्टार्टअप समिट में पिच सत्र, उत्पाद डेमो और प्रेरक पैनल चर्चाएं आयोजित की जा रही हैं। जिसमें शार्क टैंक इंडिया शो में चयनित प्रेरक स्टार्टअप अपने उद्यमशीलता के अनुभव और सफलता की कहानियां साझा कर रहे हैं। एआई विशेषज्ञ और एआई-आधारित स्टार्टअप एआई-प्रथम दृष्टिकोण, एआई के व्यावसायिक अनुप्रयोगों और तकनीकी परिप्रेक्ष्य से नवाचारों पर गहन चर्चा और डेमो प्रस्तुत कर रहे हैं।इस एक्सपो में छात्रों और अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ विदेशों के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की जानकारी भी एक ही छत के नीचे मिल रही है। रविवार को स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो और सूरत स्टार्टअप समिट का आखिरी दिन होने के कारण चैंबर अध्यक्ष ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों, पेशेवरों, उद्यमियों, व्यापारियों और युवाओं से इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया है।