सूरत, 20 मार्च। राजस्थान गौड ब्राह्मण संघ के तत्वावधान मे बीते रविवार को उधना स्थित समाज भवन मे होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसने भारी संख्या मे गौड़ ब्राह्मण समाज के लोगो ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। होली स्नेह मिलन समारोह मे एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाया एवं गले मिले।
विस्तृत जानकारी के अनुसार शाम सायं साढे पांच बजे से शुरू हुसे इस कार्यक्रम की शुुरूआत बजे दीप प्रजलन के साथ हुई । भगवान परशुराम के आगे करके दीप प्रज्वलन करके गणेश वंदना एवं उसके बाद होली स्नेह मिलन शुरू हुआ। बाहर से आई हुई टीम ने सांस्कृतिक लोकगीत की प्रस्तुति दी । समाज के नन्हे बच्चों के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया! समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों का सम्मान करके आशीर्वाद लिया गया। सभी युवाओं ने तिलक होली का आयोजन धूमधाम के साथ गले मिलकर सबको होली की बधाई दी । समाज के वरिष्ठ लोगों का भी सम्मान किया गया ! समाज के लगभग 800 से ज्यादा लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान उदबोधन मे वक्ताओ ने समाज को और संगठित करने पर जोर दिया। युवा टीम का धन्यवाद भी दिया गया कुछ दिन पहले क्रिकेट मैच दीपावली एव होली स्नेह मिलन के सफल आयोजन के उपलक्ष्य मे युवा टीम को खूब-खूब बधाई दी गई। अंत में सब ने साथ में स्वरुचि भोज का आनंद उठाया।