गणेश विसर्जन के दौरान श्री‌ उमरवैश्य सेवा समिति ने श्रद्धालुओं को कराया जलपान

सूरत, 17 सितंबर। गणेश विसर्जन के दौरान शहर के विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों द्वारा श्रद्धालुओ के लिये जलपान की सुंदर व्यवस्था किया गया था। इस पुनीत कार्य‌ मे श्री ऊमर वैश्य समाज सेवा समिति ट्रस्ट भी प्रमुख रूप से शामिल रहा।

सूरत शहर द्वारा गणेश विसर्जन के पावन दिन पर गणेश भक्तों के लिये सूर्यमुखी हनुमान मंदिर डिंडोली पर सुबह 10:00 बजे शाम के 7:00 बजे तक नाश्ता कराया गया जिसमें चने के छोले की व्यवस्था की गयी थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी केक काट कर धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्रद्धा फायर एण्ड सेफ्टी कंपनी द्वारा विशेष सहयोग दिया गया था। इस अवसर पर समाज के बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे। ऊमर वैश्य समाज सेवा समिति ट्रस्ट सूरत के अध्यक्ष हरिकेश उर्फ पप्पू, कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार तथा महामंत्री गणेश, रविन्द्र, बृजेश, महेश, कमलाशंकर, अशोक, शेषनरायन, सोशल मीडिया प्रभारी पवन, संतोष गौरबारी वाले, राजेश बादशाहपुर वाले, अरविंद उर्फ राजू, शुभम, आनन्द, अजीत, हर्षित शौर्य, सुरेश उधना वाले,अभय, कोषाध्यक्ष संतोष जामताली वाले, मुरारी उर्फ मन्नू, महेश चिलबिला वाले, इस कार्यक्रम में सभी दानदाताओं के प्रति ऊमरवैश्य समाज के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष ने आभार व्यक्त किया।