खरतरगच्छाधिपति की निश्रा में कुशल वाटिका ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न

सूरत, 23 सितम्बर। श्री जिनकुशलसूरी सेवाश्रम ट्रस्ट कुशल वाटिका की बैठक श्री कुशल कांति खरतरगच्छ जैन भवन पाल सूरत में रविवार को खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. व कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. डाॅ. विधुतप्रभा श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा व कुशल वाटिका अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ की अध्यक्षता में रखी गई। कुशल वाटिका महामंत्री मांगीलाल मालू सूरत ने बताया कि श्री कुशल कान्ति खरतरगच्छ जैन संघ पाल, सूरत में चल रहे संघ शास्ता ऐतिहासिक 2024 चातुर्मास के दौरान विराजमान खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. व बहन म.सा. डाॅ. विधुत्प्रभाश्री की पावन निश्रा में रविवार को बैठक रखी गई। सर्वप्रथम गुरूवन्दन के साथ बैठक का शुभारम्भ हुआ, इसके बाद पिछली बैठक का पठन महामंत्री मांगीलाल मालू सूरत द्वारा किया गया और उपस्थित ट्रस्ट मण्डल द्वारा पुष्टि की गई।
मालू ने बताया कि कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा द्वारा बैठक में आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया व जिस पर ट्रस्ट मण्डल द्वारा चर्चा करने के बाद अनुमोदन किया गया और अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ द्वारा कुशल वाटिका में निर्माणाधीन समोवसरण के निर्माण को लेकर चर्चा की गई और समोवसरण का निर्माण कार्य तेजी से करवा कर गुरूदेव के हाथों प्रतिष्ठा करवाने की चर्चा हुई। इसी कड़ी में कुशल वाटिका में 16 फरवरी 2024 को होने वाली दीक्षाओं के कार्यक्रम की चर्चा की गई और जल्द ही दीक्षा की कमेटियां बनाकर कार्य सौपें जायेंगे। बैठक का समापन गुरूदेव के मुखारबिन्द से मांगलिक के साथ हुआ। इस दौरान कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल के कई संरक्षक, पदाधिकारी, ट्रस्टी व सलाहकार उपस्थित थे।