कृष्णा प्रि-स्कूल ने 14फरवरी को मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस

सूरत, 17फरवरी। कृष्णा प्री-स्कूल, स्काईव्यू हाइट्स में 14 फरवरी 2025 को माता-पिता दिवस भावुक और यादगार तरीके से मनाया गया। 200 से अधिक माता-पिता और 100 विद्यार्थियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपने माता-पिता की पूजा और आरती की, चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, जिससे माहौल भावनात्मक हो गया। कई अभिभावकों ने अपने माता-पिता को भी याद किया।

विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें प्लेग्रुप के बच्चों का गणेश परिक्रमा अभिनय, नर्सरी के बच्चों का राम स्तुति गायन, जूनियर के.जी. का “इंडियाज लव” नृत्य और सीनियर के.जी. का “मम्मी-पापा” गीत पर नृत्य प्रमुख रहे। सीनियर के.जी. के छात्रों का ग्रेजुएशन समारोह भी आयोजित किया गया।

पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।

कृष्णा प्री-स्कूल ने वेलेंटाइन वीक को संस्कृतिक सप्ताह के रूप में मनाया। इसमें श्लोक प्रतियोगिता, “ॐ नमः शिवाय” जाप, त्रिमूर्ति की जानकारी, योग दिवस, कला दिवस, आरती दिवस और अंत में माता-पिता पूजन दिवस का आयोजन किया गया।

अभिभावकों ने इसे एक अनूठी पहल बताया और कहा कि वेलेंटाइन डे माता-पिता के प्रति प्रेम प्रकट करने का भी दिन होना चाहिए। शिक्षकों और प्रबंधन के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम अविस्मरणीय बन गया। ट्रस्टी अभिषेक भंसाली ने कहा कि कृष्णा स्कूल के विद्यार्थी कहीं भी जाएं, लेकिन भारतीय संस्कृति और गुरुकुल परंपरा को न भूलें।