
सूरत, 28 सितंबर। जेडआरयूसीसी (पश्चिम रेलवे) सदस्य एवं कांग्रेस नेता कल्पेश बारोट ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को एक पत्र लिखकर सूरत से बिहार के लिये एक नई दैनिक ट्रेन चलाये जाने की मांग की है।
केन्द्रीय रेल मंत्री को लिखे गये पत्र मे बारोट ने कहा है कि 27 सितंबर से अगले 3 महीने तक के लिए सूरत से बिहार जाने के लिए सभी ट्रेन फूल हो गई है एवं उनकी बुकिंग पर रिग्रेट आ रहा है। अकेले सूरत शहर में लगभग 30 लाख बिहार के लोग यहां प्रवास कर रहे है और साउथ गुजरात में यह संख्या 50 लाख हो जाती है एैसे मे हालात की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये उन्होने कहा कि आगामी दिनों में छठ पूजा, दिवाली की छुट्टियां आ रही है और उसके तुरंत बाद दिसंबर महीने में बिहार चुनाव भी नजदीक है इन हालातों में बिहार के वोटर जो सूरत में या साउथ गुजरात में रहते हैं उनके लिए किसी भी प्रकार की समस्या खड़ी ना हो इस बात को मद्देनजर रखते हुए सूरत और साउथ गुजरात में रहते हुए लगभग 50 लाख प्रवासी बिहार राज्य के लोगों के लिए दिवाली से लेकर बिहार चुनाव तक स्पेशल ट्रेने शुरू की जाए जिससे सूरत में रह रहे बिहार प्रदेश के लोगों को छठ पूजा, दिवाली की छुट्टिया और बिहार चुनाव अंतर्गत बिहार आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
यहां दिलचस्प है कि उत्तर प्रदेश एवं बिहार प्रवासियों की वर्षो पुरानी रेल समस्या को लेकर केन्द्र मे विपक्ष मे रहते हुये शहर भाजपा के नेता जितनी संजीदगी के साथ उठाते थे सत्ता मे आने के बाद भाजपा नेता इस मुद्दे को लेकर उतने ही उदासीन है नतीजा वर्षो पुरानी यह समस्या आज भी यथावत है और सीजन मे उत्तर प्रदेश एवं बिहार प्रवासी ट्रेंनों मे भेंड-बकरियों की तरह जाने को मजबूर है। एक अदद आरक्षित टिकट का जुगाड अगर कही से हो भी गया तो नारकीय यात्रा से दो-चार होना पड़ता है।