कपड़ा बाजार मे फंसे हुये पेमेंट के मामलों मे फोस्टा ने 250 केस दर्ज करके की 90करोड़ की रिकवरी

सूरत, 29 सितंबर। लंबे समय से चली आ रही मंदी के बाद इस समय सूरत कपड़ा बाजार मे दीपावली की तेजी दिखाई दे रही है लेकिन उन व्यापारियों के लिये यही तेजी मायूसी लेकर भी आती है जिनका पैसा कुछ ठग प्रवृत्ति के कपडा व्यापारियों के पास फंस जाता है और उस फंसे पेमेंट को निकलवाने के लिये शहर के कपड़ा कारोबारी स्वाभाविक रूप से एड़ी चोटी का जोर लगाते है एैसे मे मिलेनियम मार्केट मे फोस्टा के बैनर तले कार्यरत “समाधान कमेटी” उनके लिये बहुत मददगार साबित होती है। अश्विन ठक्कर की अगुवाई मे कार्यरत यह समाधान कमेटी निशुल्क सेवायें प्रदान करती है। पूरी तरह कपड़ा व्यापार को समर्पित इस समिति के सदस्य अपने कारोबार मे से समय निकाल कर निस्वार्थ भाव से फोस्टा आफिस मे नियमित सेवायें प्रदान कर रहे है। 

एक जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यापारियो के फंसे पेमेंट को निकलवाने के लिये केस रजिस्टर करने से लेकर पेमेंट निकलवाने तक फोस्टा समान रूप हर उस व्यापारी की मदद कर रहा है जो फोस्टा आफिस मे अपने फंसे पेमेंट का दुखड़ा लेकर आता है, भले ही वह व्यापारी फोस्टा का सदस्य हो अथवा ना हो। 

उल्लेखनीय है कि कमेटी ने अब तक फंसे हुये पेमेंट के मामलों मे लगभग 250 केस दर्ज करके लगभग 90 करोड़ रूपयो की रिकवरी करवाई है जो कि सूरत कपड़ा बाजार मे मील का पत्थर साबित हो रहा है। फोस्टा के समाधान कमेटी मे अश्विन ठक्कर के साथ रवि साहनी एवं जयराम भाई टेकवानी व्यापारियों का फंसा हुआ पेमेंट निकलवाने मे हरसंभव उनकी मदद कर रहे है। हाल ही मे फोस्टा कार्यालय मे सम्पन्न हुये एक कार्यक्रम मे पहुचें शहर पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने भी समाधान कमेटी के कार्यशैली को लेकर अश्विन ठक्कर की प्रशंसा की थी।

दिलचस्प है कि फंसा हुआ पेमेंट निकलवाने का लालच देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर अथवा कुछ परसेंट वसूल करने वाली संस्थाये इस समय कपड़ा बाजार मे सक्रिय है एैसे माहौल के बीच फोस्टा के समाधान कमेटी की सूरत कपड़ा बाजार मे चहुंओर प्रशंसा की जा रही है।