बोगस बिलो के आधार पर लिया था 5.98 करोड का आईटीसी
चौदह दिनो की न्यायिक हिरासत मे
सूरत 27 नवंबर । केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग ने फर्जी बिलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 5.98 करोड़ रूपए का गलत ढंग से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने वाले मनीष स्क्रेप ट्रेडर्स के संचालक रमेशचंद्र तुलसीदास अग्रवाल को गिरफ्तार किया । सरकार से फर्जीवाडा करते हुये 5.98 करोड का आईटीसी लेने वाले रमेश चंद्र तुलसीदास कौशिक को कोर्ट मो प्रस्तुत किये जाने पर कोर्ट ने उसे चौदह दिनो की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया ।
विभागीय सूत्रो से प्रप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार बीते कई महीनों से सेन्ट्रस जीएसटी डिपार्टमेन्ट बोगस बिलिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ व्यापक कार्यवाई कर रहा है । इसी कडी में डिपार्टमेन्ट ने को प्राप्त आसूचना के आधार पर वापी के मनीष ट्रेडर्स के संचालक रमेशचंद्र तुलसीदास अग्रवाल ने वन टेन स्टील, प्राइम मेटल, मेगनस मेटल, क्रिस्टल मेटल, आर जे ट्रेडर्स, डिसेन्ट स्टील और ग्लोबल ट्रेडर्स से फर्जी बिल खरीद 5.98 करोड़ रूपए की बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल की थी। आसूचना के आधार पर विभागीय अधिकारियो ने मनीष ट्रेडर्स पर छापा मारा और बोगस तरीके से आईटीसी लेने संबधी दस्तावेज जब्त किए । विभाग को दर्ज कराये गये अपने बयान मे रमेश चन्द्र अग्रवाल ने अपना अपराध कबूल किया । गिरफ्तार किये गये रमेश चन्द्र अग्रवाल को सीजीएसटी अधिकारियो ने कोर्ट मे प्रस्तुत किया जहा पर न्यायालय ने उसे चौदह दिनो की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया ।