सूरत, 11 अप्रैल । रिगं रोड के सबसे पुराने कपडा बाजार “एसटीएम” को सप्ताह मे सातों दिन खुला रखने को लेकर चल रही चर्चाओ पर विराम लगाते हुये प्रबंधन ने कहा कि एैसा कोई निर्णय नही लिया गया है अथवा न ही एैसी कोई योजना कार्यान्वित की जायोगी जिससे मजदूरो के अधिकारों का हनन हो ।
सूरत टेक्सटाईल मार्केट के अध्यक्ष हरबंस लाल अरोरा ने अटकलो एवं चर्चाओ पर विराम लगाते हुये “खबर दर्पण” के साथ बातचीत मे साफ तौर से कहा कि एसटीएम मे छुट्टी को लेकर व्यवस्था यथावत रहेगी । एसटीएम मे बाकि कपडा बाजारों की ही तरह रविवार को छुट्टी रहेगी अलबत्ते किसी कपडा व्यापारी को अगर रविवार को अपनी दुकान खोलनी हो तो उसके लिये उसे पहले की ही तरह प्रबंधन की पूर्व मंजूरी लेनी होगी,उसके बाद ही वह दुकान खोल सकता है । एसटीएम के अध्यक्ष हरबंस लाल अरोरा ने कहा कि रविवार को दुकान खोलने के लिये पहले व्यापारी को दो सौ रूपये देना पडता था लेकिन अब दो सौ रूपये नही देना होगा लेकिन पहले की तरह उसे दुकान खोलने के लिय प्रबंधन की लिखित मंजूरी लेनी होगी । एसटीएम को सातों दिन खोलने को फैसले को लेकर चल रही चर्चाओ को बेबुनियाद बताते हुये उन्होने इसे कुछ खुराफाती किस्म के व्यापारियो की मानसिक उपज बताई ।