सूरत , 2 सितंबर । सूरत टेक्सटाइल मार्केट के बोर्ड रूम में साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा व्यापार पर चर्चा कार्यक्रम के तहत वर्तमान समय में व्यापार की स्थिति, अप्रमाणिक एजेंटों के सूरत मार्केट में प्रवेश से पड़ने वाले प्रभाव , अप्रमाणिक ट्रांसपोर्टर द्वारा माल बुकिंग एवं माल वापसी बुकिंग से होने वाले नुकसान ,अत्यधिक प्रोडक्शन से सूरत के टेक्सटाइल व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव पर एवं नयी पीढ़ी को टेक्सटाइल व्यापार की ओर आकर्षित करने के उपायों पर चर्चा किया गया ।
सर्व प्रथम स्वागत भाषण के पश्चात STM के नव निर्वाचित अध्यक्ष हरबंस अरोरा का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो द्वारा किया गया lमीटिंग में पूरे भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले एजेंट एवं आढ़तियों ने अपनी अपनी बातें रखी l
स्वस्तिक एजेंसी के पीताम्बर भाई ने कहा कि एसोसिएशन एजेंट आढ़तियों की जिम्मेदारी तय करें l ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर यह बात निकल कर आई कि एसोसिएशन द्वारा अधिकृत ट्रांसपोर्टरों के द्वारा ही माल की ढुलाई होनी चाहिए l रेडीमेड गारमेंट्स का व्यापार भी सूरत में बहुत उज्ज्वल है l वस्त्र उत्सव, एग्जिबिशन जो अभी सूरत से बाहर होते हैं, उनको सूरत में ही एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाए ऐसी बात भी सामने आई l नयी पीढ़ी के साथ भी मीटिंग कर के उनको व्यापार की ओर आकर्षित करने की कोशिश की करनी चाहिए l
SGTTA के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि एजेंट आढ़तियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए एजेंट, आढ़तियों की एक कमिटी का गठन किया जाएगा l साथ ही गारमेंट सेक्टर के प्रमुख व्यापरियों के साथ भी एक संयुक्त मीटिंग का आयोजन अरुण भाई के सहयोग से किया जाएगा l लक्ष्मीपति के संजय सरावगी द्वारा सूरत के सभी टेक्सटाइल मार्केट के व्यापरियों की डायरेक्टरी बनाने का सुझाव दिया l
मीटिंग में SGTTA के बोर्ड चेयरमेन सांवर प्रसाद बुधिया, महामंत्री सचिन अग्रवाल, सुनील मित्तल, सुरेंद्र जैन, महेश जैन, प्रदीप खण्डेलवाल, नितिन गर्ग ने अपने अपने विचार रखे l सुभाष बंसल ने एसोसिएशन के कार्यों को सराहा l अजमेरा फैशन के अजय भाई ने ऑनलाइन बिजनैस के बारे में जानकारी दी l मीटिंग का संचालन संतोष माख़रिया ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मोहन कुमार अरोरा द्वारा देकर मीटिंग का समापन हुआ मीटिंग में सूरत साड़ी के राहुल जी, के दिलीप, त्रिशला एजेंसी, विघ्न राजा के सत्यम जी, देवेन्द्र मारू, नीरज अग्रवाल, खीम सिंह राठौर, संजय अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, रमेश चौधरी, खेमकरण शर्मा, संजय मेहरा, आशीष मल्होत्रा, हर्ष नागपाल, गोविंद नारंग, श्रवण अग्रवाल, वेंकटेश एजेंसी, पी बाबा एंड सन्स् आदि उपस्थित रहे l