सूरत, 23 अप्रैल । यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा उधना एवं बनारस के बीच विशेष कराये पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्पेशल ट्रेन नंबर 09013/09014 उधना-बनारस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 4 फेरे के कुल चार फेरे होंगे ।
ट्रेन नंबर 09013 उधना-बनारस स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को उधना से 07.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.50 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अप्रैल और 3 मई 2022 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09014 बनारस-उधना स्पेशल बनारस से प्रत्येक बुधवार को 18.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.10 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अप्रैल और 4 मई 2022 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा, राजगढ़, रूठिया, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे । ट्रेन संख्या 09013 की बुकिंग 23 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।