आढ़तिया कपड़ा एसो. की एजीएम में प्रस्तुत किया गया पिछले साल का लेखा-जोखा

सूरत, 12 सितंबर। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन (आकास) ने अपने 60 वर्षों के सफर का जश्न मनाते हुए डायमंड जुबली वर्ष के रूप में एजीएम का आयोजन रविवार को किया। अग्रसेन पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों गणमान्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने “एजेंट क्यों फेल हो जाते है’ पुस्तक का विमोचन किया। जिसके लेखक पंकज अग्रवाल हैं। सचिव महेश जैन ने पिछले वर्ष के कार्यों की जानकारी दी और अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने पिछले वर्ष के कार्यों और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष झाबरमल गोयल ने पिछले साल के आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। आढतिया कपड़ा एसो़.के 25-29 में हुए चुनावों के लिए प्रेक्षक बजरंग अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी 11 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में टॉक शो में वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।