वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के बाद देश के एक और ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर का नया रूप निखर गया है। प्रधानमंत्री आज शाम नए डेवलप किए गए ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण करेंगे। महाकाल परिसर को 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। दो फेज का यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरीडोर है, जिस पर चलकर भक्त गर्भगृह तक पहुंचेंगे।
PM मोदी शाम 6.30 बजे 200 संतों की मौजूदगी में जब महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे, तो 200 आमंत्रित संत यहां मौजूद होंगे। गायक कैलाश खेर महाकाल स्तुति करेंगे। मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल समेत 6 राज्यों के कलाकार इस दौरान प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 40 देशों में होगा। सुरक्षा के लिए BDS की 12 टीम समेत 6 हजार जवान तैनात हैं। वहीं, PM की सुरक्षा में तैनात SPG की टीम भी इंदौर और उज्जैन पहुंच चुकी है।