विकास आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने भी किया रक्तदान, युवाओ के लिये बने प्रेरणाश्रोत
सूरत, 9 मार्च । “आजादी का अमृत महोत्सव” अन्तर्गत शुक्रवार को सचिन स्थित स्पेशल इकोनोमिक जोन परिसर मे सूरत सेज यूनिट होल्डर्स एसोसिसेशन एवं न्यासा इऩ्डस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान मे नि:शुल्क स्वास्थ जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । सेज परिसर मे स्थित सैंकडो कंपनियो के हजारो कर्मचारियो ने नि: शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का लाभ लिया एवं बढ- चढ कर रक्तदान किया ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेज परिसर मे सम्पन्न हुये निशुल्क स्वास्थ जांच एवं रक्तदान शिविर का उदघाटन विकास आयुक्त वीरेन्द्र सिंह (आईटीएस ) ने किया । “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की श्रृंखला मे आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का हजार से भी अधिक कर्मचारियो ने लाभ लिया । देर सायं तक चले इस रक्तदान शिविर मे 147 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ । उल्लेखनीय है कि रक्तदान शिविर मे विकास आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने स्वयं रक्तदान करके नई पीढी को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिये संदेश दिया ।