कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम मे नव नियुक्त पदाधिकारियो को किया सम्मानित
सूरत, 24 जनवरी । वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ सूरत शाखा के अध्यक्ष पद पर हरि सिंह मीना को नियुक्त किये जाने पर रविवार को संघ कार्यालय मे आयोजित एक कार्यक्रम मे उनको सम्मानित किया गया ।
वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की ओर से रविवार को संघ कार्यालय मे आयोजित एक कार्यक्रम मे संघ के पूर्व एवं निवर्तमान पदाधिकारियो के साथ रेलवे कर्मचारियो ने सूरत शाखा के नव नियुक्त अध्यध्क्ष हरि सिंह मीना , निवर्तमान अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा तथा पूर्व अध्यक्ष अमीननबेग मिर्जा को माल्यार्पण कर सम्मानित किया । इसके साथ ही वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ सूरत शाखा के संगठन सचिव लक्ष्मण कुमार एवं उपाध्यक्ष को भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान संघ के पदाधिकारी भूपेन्द्र राजावत ने पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के गत वर्ष की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला । वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ सूरत शाखा की ओर से पदाधिकारियो को नियुक्ति पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ अध्यक्ष शरीफ पठान, महासचिव आर जी काबर, कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष किरण पाटिल एवं मण्डलमंत्री राजेश पंदिरकर के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।बैठक में भारी संख्या मे शाखा के पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारी मौजूद रहे ।