सूरत, 21 दिसंबर। उधना रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म संख्या 2 एवं 3 को 21 दिसंबर से पूरे 90 दिनो के लिये बंद कर दिया गया है।
रेलवे सूत्रो के अनुसार उधना स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का पहला चरण 21 दिसंबर, 2023 से शुरू होगा, जिसके अंतर्गत यह कार्य 90 दिनों तक चलने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 और 3 यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे। सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के लिए उधना स्टेशन पर सभी मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्लेटफॉर्म क्रमांक 1, 4 और 5 पर आएंगी/ से जाएंगी।