सुरसेज से हुआ 40425.85 करोड का जेम एवं ज्वेलरी निर्यात
सूरत, 8 अप्रैल । सूरत ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसियेशन के तत्वावधान मे डी- विला क्रिकेट ग्राऊण्ड पर चल रहे एसजेएमए स्पोर्ट्स वीक सीजन -3 का उदघाटन सुरसेज के डेवलपमेंट कमिश्नर वीरेन्द्र सिंह (आईटीएस) ने किया ।
विस्तृत जानकारी के अनुसार एसजेएमए स्पोर्ट्स वीक सीजन – 3 का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ एवं तत्पश्चात गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी ।स्पोर्ट्स वीक के उद्घाटन अवसर पर स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन दीपक गढेसरिया ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के उद्घाटक सेज आयुक्त वीरेन्द्र सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
अपने उद्घाटन भाषण मे सेज आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने स्पोर्ट्स वीक मे हिस्सा लेने वाली टीम के खिलाडियो को बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया एवं खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला । सिंह ने कहा कि खेलकूद जीवन मे टीम वर्क, आत्मरक्षा एवं अनुशासन का पाठ पढाता है । भारतीय अर्थ- व्यवस्था मे जेम एवं ज्वेलरी के निर्यात की भूमिका को भी उन्होने बखूबी समझाया । एक आंकडे के तहत उन्होने बताया कि समाप्त हुये वित्तिय वर्ष मे सूरत सेज से 40425.85 करोड का जेम एवं ज्वेलरी निर्यात किया गया जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 400 बिलियन डालर निर्यात का लक्ष्य पूरा हुआ ।
डी- विला क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे एसजेएमए स्पोर्ट्स वीक सीजन-3 के उदघाटन अवसर पर हिम्मत भाई ढोलकिया, नानु भाई वानाणी, दिनेश भाई नावडिया, बल्लभ भाई पटेल, जनक भाई मिस्त्री, जयंती भाई सेवलिया एवं सेज यूनिट होल्डर्स एसो. के अध्यक्ष परेश भाई विशेष रूप से उपस्थित रहे।