सूरत स्टेशन ने मनाया अपना स्थापना दिवस

27 अक्टूबर 1952 को खोला गया था स्टेशन भवन 

सूरत, 28 अक्टूबर। पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन पर स्टेशन स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीया रेलवे व कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश सूरत स्टेशन पर पहुंची व सभी के साथ मिलकर इस गरिमामयी आयोजन में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान उनके द्वारा केक भी काटा गया एवं यात्रियों व रेलवे स्टाफ में वितरित किया गया। माननीय मंत्री महोदय के साथ सूरत के माउंट लिटरा जी स्कूल के 120 बच्चों ने भी इस रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिविजन के महत्वपूर्ण सूरत स्टेशन भवन की स्थापना 27 अक्टूबर 1952 को हुई थी, जिसे तत्कालीन रेलवे यातायात उप मंत्री श्री ओ वी अलेगेशन द्वारा खोला गया था। उस दौरान जनरल मैनेजर श्री के पी मेश्राम भी मौजूद रहे। इस स्टेशन भवन के डिज़ाइन व निर्माण में तत्कालीन चीफ इंजीनियर एमआर वेंकटराम, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री टीआर वाच्छा, असिस्टेंट इंजीनियर टी एन वेंकटराम व के पी पद्मनाभन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

सूरत स्टेशन एनएसजी 1 केटेगरी का स्टेशन है,जहां प्रतिदिन 175000 यात्रियों का आवागमन होता है। यहां से प्रतिदिन औसतन माल गाड़ियों सहित कुल 200 ट्रेनें गुजरती हैं। यह स्टेशन ग्राउंड फ्लोर से ऊपर पहली मंजिल पर बना हुआ है। इस स्टेशन को वर्ष 2016 में बेस्ट क्लीन स्टेशन  का खिताब भी मिल चुका है।

नये भारत के इस नवीन युग में सूरत स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है और जल्दी ही यह स्टेशन विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनो की सूची में सम्मिलित होगा।