सूरत डिस्ट्रिक्ट बार एसो. मे कौंसिल मेंबर मनोनीत किये जाने पर सागर शुक्ला को किया सम्मानित

सूरत‌ ब्राह्मण समाज ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने जताई प्रसन्नता

सूरत , 6 जनवरी । शहर के प्रख्यात वकील सागर शुक्ला को सूरत डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन मे काउंसिल मेंबर मनोनीत किये जाने पर सूरत ब्राह्मण समाज ट्रस्ट की ओर से गुरूवार को सायं उनको सम्मानित किया गया ।
सागर शुक्ला के सूरत डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मे काउंसिल मेंबर मनोनीत किये जाने पर सूरत ब्राह्मण समाज ट्रस्ट के पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने प्रशन्नता जताते हुये एक संक्षिप्त  कार्यक्रम मे उनका सम्मान किया । इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने सागर शुक्ला को पुष्पगुच्छ देकर एवं शाल ओढाकर सम्मानित‌ किया । उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता सागर शुक्ला सूरत ब्राह्मण समाज ट्रस्ट के न्यासमण्डल के सदस्य भी है। इस मौके पर महामंत्री विजय शुक्ला, छोटू पांडे, सज्जन उपाध्याय, ललित शर्मा, अजय पांडे, सुभाष रावल, नरेंद्र मिश्रा एवं दीपेश वत्स विशेष रूप से उपस्थित रहे।