सूरत, 31 दिसंबर । सूरत आढतिया कपड़ा एसो. के आजीवन सदस्यो द्वारा एक आम सभा 2 जनवरी रविवार को सुबह 10.30 बजे चेंबर ऑफ कॉमर्स के समृद्धि भवन नानपुरा मक्कई पुल पर बुलाई गई है जिसमे एसो को पुनः सक्रिय करने समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार -विमर्श किया जायेगा ।
रविवार को आहूत किये गये सभा के बारे मे संस्था की ओर से अनिल अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षो से वार्षिक साधारण सभा नही बुलाई गयी है इसके अलावा वार्षिक 1/3 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव, ऑडिट रिपोर्ट एवम पदाधिकारियो का चयन संवैधानिक रूप से होने चाहिए थे वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है । अनिल अग्रवाल ने सभी सदस्यो से अनुरोध किया है कि अपने विचार रखने और संस्था के हित में रविवार को आहूत किये गये आमसभा मे जरूर हिस्सा ले । उन्होने कहा कि विस्तृत जानकारी के लिये उनके मोबाईल नंबर 9377692287 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।