सुमुल द्वारा “सहकारिता से समृद्धि” कार्यक्रम मे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे हिस्सा

सुमुल के 2.5 लाख पशुपालको तथा सहकारी अग्रणियो से होंगे रूबरू

सूरत , 11 मार्च । “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रमो की श्रृंखला मे केन्द्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय‌ के सहयोग से सुमुल द्वारा पहली बार “सहकारिता से समृद्धि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । दूध उत्पादको के सर्वींगिण विकास‌ को ध्यान मे रखकर 13 मार्च रविवार को सुबह 9.30 बजे तापी जिला अन्तर्गत वालोड तालुका स्थित बाजीपुरा मे आयोजित कार्यक्रम मे केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
विस्तृत जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार मे सहकारिता मंत्रालय बनाये जाने के बाद प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह सूरत एवं तापी जिले मे सहकारिता के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुडे सुमुल के 2.5 लाख पशु पालको तथा सहकारी अग्रणियो के साथ रूबरू होंगे एवं उनके साथ पशुपालन, कषि, आत्मनिर्भरता, एवं कुपोषण निवारण के विभिन्न प्रकल्पो पर चर्चा करेंगे । किसानो एवं सहकारी मंडलियो से जुडे लोगो के लाभ के लिये विभिन्न योजना़यें सहकारी संस्थाओ द्वारा सुमुल एवं सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक के फाईनेंस से चलाई जा रही है जिसका लाभ किसानो को मिल रहा है । 13 मार्च रविवार को बाजीपुरा मे आयोजित “सहकार से समृद्धि” कार्यक्रम मे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात के सहकारिता मंत्री जगदीश पांचाल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी, कृषि-उर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्री मुकेश पटेल, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल उपस्थित रहेंगे । इस कार्यक्रम मे गुजरात को – आपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन एवं उसके पदाधिकारी भी कार्यक्रम मे हिस्सा लेंगे । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सही पोषण – देश रोशन अभियान अन्तर्गत गुजरात‌ सरकार एवं जीसीएमएमएफ के सहयोग से सुमुल डेयरी द्वारा नवनिर्मित सत्व फोर्टीफाईड एवं चक्की आटा प्लांट का उदघाट्न तथा अति आधुनिक बटर कोल्ड स्टोरेज एवं पावडर वेयरहाउस का शिलान्यास भी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे ।