सूरत, 8 नवंबर। सीजीएसटी तथा आयकर विभाग मे रिवार्ड प्रथा बंद करने तथा अलग पूर्वांचल राज्य के गठन की मांग को लेकर सूरत के तीन युवा बीते 7 नवंबर को 1500 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले। सूरत से वाराणसी तक 1500 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा 30 दिनों मे पूरी होगी।
आरटीआई एक्टिविस्ट अमित तिवारी ने बताया कि यात्रा की अगुवाई वे स्वयं कर रहे है तथा अन्य दो पैदल यात्रियो विकी सोनेरी एवं सुनील मौर्या के साथ वे सूरत से वाराणसी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करने हेतु पदयात्रा का आयोजन कर रहे है। यह पदयात्रा 7 नवंबर को कामरेज से प्रस्थान किया गया है। भरूच, वडोदरा, दाहोद, उज्जैन, इंदौर, ओंकारेश्वर, मैहर एवं विन्ध्यांचल होते हुये वाराणसी तक कुल 1500 किमी पैदल यात्रा पूरी की जायेगी।इस यात्रा को ३० दिनों में पूर्ण किया जाएगा।
तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य के कुछ हिस्सा पूर्वांचल कहा जाता है राजनीतीक दलों द्वारा यह लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है जिसकी वजह से इसका विकास अवरूद्ध है हम इसके अलग राज्य बनाने की मांग करते है। यह पदयात्रा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में एक स्वावलंबी राज्य बनाने के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना किया जा रहा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को गति दी जाए और लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। अतिरिक्त जानकारी के लिये अमित तिवारी के मोबाईल नंबर 787880040 पर सम्पर्क किया जा सकता है।