मीरजापुर 25 मार्च ।। आखिरकार रविकांत शुक्ला को आज बुधवार को एआरटीओ प्रशासन पुनः चार्ज मिल गया ज्ञात हो कुछ माह पूर्व एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ला को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया था जिसके तहत उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसमें उनको सफलता प्राप्त हुई उक्त निलंबन को हाईकोर्ट के आदेश के बाद निरस्त कर दिया गया व बहाली के बाद आज पुनः सुबह दस बजे संभागीय परिवहन कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन के पद का चार्ज लिया उन्होंने लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार विभागीय कार्यो में लापरवाही पर हुए निलंबन को हाईकोर्ट ने गलत माना और निलंबन आदेश को रद्द किया गया अब वर्तमान में जो एआरटीओ प्रवर्तक विवेक शुक्ला का चार्ज प्रशासन का भी था अब सिर्फ प्रवर्तक के एआरटीओ विवेक शुक्ला शुक्ला बनें रहेंगे व एआरटीओ प्रशासन की जिम्मेदारी रविकांत शुक्ला ने संभाली है