मुंबई सेंट्रल-हावड़ा के बीच चलेगी होली स्‍पेशल ट्रेन

सूरत, 16 मार्च। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली त्योहार के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल – हावड़ा के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

पश्चिम रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्‍या 08844/08843 मुंबई सेंट्रल – हावड़ा होली स्पेशल के 02 फेरे‌ होंगे। ट्रेन संख्‍या 08844 मुंबई सेंट्रल – हावड़ा स्पेशल बुधवार, 27 मार्च, 2024 को मुंबई सेंट्रल से 10.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 08843 हावड़ा – मुंबई सेंट्रल स्पेशल सोमवार, 25 मार्च, 2024 को हावड़ा से 03:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।