तिरंगो को दी सलामी , मिठाईयां बांटकर कर एक दूसरे को दी बधाई
सूरत , 15 अगस्त। मानवाधिकार फरियादी संघ के तत्वावधान मे आज स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया । उधना स्थित संघ के मुख्य कार्यालय पर आयोजित समारोह मे सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया गया ।
मानवाधिकार फरियादी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह राजपूत के निर्देशन मे आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार दिेनेश पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर यहा पर उपस्थित मानवाधिकार फरियादी संघ के सैकडों पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने तिरंगे को सलामी दी एवं भारत माता की जय , बंदे मातरम एवं आजादी अमर रहे के नारे लगाये। इसके पूर्व मानवाधिकार फरियादी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह राजपूत , भाजपा नेता रजनी भाई पटेल , विजय नायक तथा हरदीप सिहं समेत संघ के पदाधिकारियो ने भारत माता की प्रतिमा को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ किया । इस अवसर पर यहा पर भारी संख्या मे जुटे कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो ने एक दूसरे का मिठाइयां खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।