सूरत, 21 दिसंबर। पश्चिम रेलवे के भरूच स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल सुश्री रोशनी सिंह ने चलती ट्रेन में उतरने के प्रयास में ट्रेन से गिरी महिला यात्री को अपनी सूझबूझ एवं तत्परता का परिचय देते हुए खींचकर बाहर निकाला एवं उसकी जान बचाई।
वडोदरा मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त रामशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भरूच में प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात रोशनी सिंह ने देखा कि एक महिला यात्री ट्रेन नं. 22953 गुजरात एक्सप्रेस से चलती ट्रेन से जल्दबाजी में उतरते हुए पैर फिसलने पर ट्रेन व प्लेटफार्म के गैप के बीच फस गई है तो रोशनी सिंह ने तुरंत दौड़कर सूझ बूझ व अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर खींचा एवं उसकी जान बचाई।