सूरत , 25 मार्च । ट्रेन यात्रा को बेहतर बनाने के क्रम में, पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन सं. 22955/22956 बांद्रा टर्मिनस – भुज कच्छ एक्सप्रेस को परंपरागत रेकों के स्थान पर एल.एच. बी. रेकों के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन सं. 22955/22956 बांद्रा टर्मिनस – भुज कच्छ एक्सप्रेस के दो परंपरागत रेक जो वर्तमान में ट्रेन सं. 09455/09456 बांद्रा टर्मिनस – भुज विशेष ट्रेन के तौर पर चल रहे है, वे अब 30 मार्च 2021 से बांद्रा टर्मिनस से और 29 मार्च 2021 से भुज से परंपरागत रेकों के बजाय एल.एच. बी. रेकों के साथ चलेंगे। इस ट्रेन में ए सी फर्स्ट क्लास, ए सी 2 टियर, ए सी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे। इस बदलाव से यात्रियों को और अधिक सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा और परिचालन के दौरान संरक्षा में भी वृद्धि सुनिश्चित होगी।