
सूरत, 20 मई। फोस्टा बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की आज मिलेनियम मार्केट स्थित उसके कार्यालय मे एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे 170करोड़ रूपये राशि की कुल 2750 आर्थिक शिकायतें फोस्टा को प्राप्त हुई जिन्हे दो भागों मे विभक्त करके फोस्टा की ओर से इन पर कार्यवाई शुरू की गई।
विस्तृत जानकारी के अनुसार फोस्टा कार्यालय को प्राप्त हुये शिकायतों मे से फोस्टा सदस्यो की ओर से दी गई शिकायतों को हल करने मे प्राथमिकता दी जायेगी। फोस्टा के नान मेंबर्स की ओर से प्राप्त शिकायतों के लिये एक अन्य टीम की गठन किया गया।
फोस्टा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे कहा गया है कि सबसे पहले बात-चीत के माध्यम से दोनों पक्षों की शिकायतों का हल किया जायेगा जिससे 90% मामलो में शिकायतों का निवारण हो जाता है ओर पुन:दोनों पक्षों में व्यापार चालू भी हो जाता है फोस्टा के पास आर्बिटेसन एक्ट के तहत 200 अर्जी पर कार्यवाही चालू है जिसमे 3 नोटिस एव फोन कोल के माध्यम से भी अगर सामने वाली पार्टी का हमारे सदस्य की शिकायत पर सहयोग नहीं करती है तो इस गंभीर मामले में कमिटी उपरोक्त सामने वाली पार्टी को सूरत के सदस्यों को सूचित करेगा कि सामने वाली पार्टी से व्यापार ना करें।