
सूरत, 3 फरवरी। सूरत कपड़ा बाजार के सभी डाइड रीसेल व्यापारियों को संगठित करने और सुरक्षित व्यापार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फोस्टा की ओर से बीते रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक तेरापंथ भवन उधना में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे भोजन के साथ संपन्न हुआ।
इस बैठक में सूरत शहर के सभी रीसेल व्यापारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने समर्थन को प्रकट किया। बैठक के दौरान फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने व्यापारिक सुरक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट होकर एक ही धारा धोरण के अंतर्गत व्यापार करना चाहिए। इससे सूरत के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और इसका समुचित विकास होगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सूरत से न केवल पूरे भारत बल्कि विश्वभर में कपड़ा आपूर्ति की जाती है, अतः व्यापारिक सुरक्षा और विश्वसनीयता अत्यंत आवश्यक है।
बैठक मे व्यापार की मजबूती के लिए निति नियम तय किये जाने, धारा-धोरण, डिस्काउंट, पेमेंट की धारा, फोस्टा का मेंबर बनने फोस्टा अप्लिकेशन के माध्यम से रेफरेंस सिस्टम मजबूत करने एवं नए व्यापारी के साथ व्यापार करने से पहले उसका फिजिकल वेरिफिकेशन किये जाने संबधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी