पूर्व अध्यक्षो एवं सदस्यो द्वारा बुलाई बैठक मे सूरत आढतिया कपडा एसो. को जीवंत करने के लिये बनाई रणनीती

सूरत , 2 जनवरी । सूरत आडतिया कपड़ा एसो के आजीवन सदस्यो एवं पूर्व प्रमुखों द्वारा रविवार को दोपहर नानपुरा स्थित समृद्धि बिल्डिंग मे चैम्बर आफ कामर्स के बोर्ड रूम मे बैठक मे भारी संख्या मे सदस्यो ने हिस्सा लिया । लगभग 56 सदस्यो की उपस्थिति के बीच कई महत्वपूर्व निर्णय‌ लिया गया एवं इस सन्दर्भ मे प्रस्ताव पास हुआ ।
मीटींग की समाप्ति के बाद बैठक के सभापति एवं पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ डोरा ने बताया‌ कि एक कार्यवाहक कमेटी का गठन किया गया है । जिसमे सात सदस्यो का पैनल बनाया गया है । इस कमेटी‌ के संयोजक कमल कुमार अग्रवाल होगे एवं बतौर सदस्य अनिल कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल,सुरेंद्र चावला,आनंद अग्रवाल ,विजय खंडेलवाल एवं सुरेश जालान तो शामिल किया गया है । इस‌ समिति का कार्य वर्तमान अध्यक्ष के साथ समन्यव रखते हुए एजीएम को समय मर्यादा में बुलवाना होगा । वर्तमान कार्यकारिणी एवम पदाधिकारी को 7/8 साल से अधिक पद पर बने रहने का संवैधानिक अधिकार नहीं है एवं पद स्वत: समाप्त हो जाता है इसलिए एजीएम तक ही इनका कार्यकाल रहेगा ।एजीएम में कार्यकारी अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष चुन कर आगामी चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

आज की कार्यवाहक समिति सदस्यता लिस्ट को अपनी देखरेख में पूरा करवायेगी । आज उपस्थित सदस्यो ने 7 सदस्यीय समिति को पूर्ण अधिकार दिया  है।यह समिति सब आजीवन सदस्यो का प्रतिनिधित्व करेगी। वर्तमान अध्यक्ष को संविधान की जेरोक्स कॉपी , रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जेरॉक्स कॉपी एवं 2010 से 2021 तक की ऑडिट रिपोर्ट्स की जेरॉक्स कॉपी यह समिति उपलब्ध कराएगी । इसके अलावा किसी भी प्रकार के पेपर ,मिनिट बुक आदि देखने का अधिकार इनको रहेगा जो की आजीवन सदस्य का मौलिक अधिकार है जिसको नकारा नहीं जा सकता है । अमरनाथ डोरा  की देखरेख एवं उनकी अध्यक्षता‌ मे आज सम्पन्न हुई बैठक मे संस्था के 56 सदस्य‌ उपस्थित रहे ।