पुस्तकालय उद्घाटन, पुस्तक विमोचन व कवि सम्मेलन सम्पन्न

देवरिया,19 मई। ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा की तपोस्थली देव भूमि देवरिया जनपद के एकौना ग्राम में गत 11मई 2024 को कवि ,लेखक एवं नाटककार ध्रुव देव मिश्र ‘पाषाण’ के सम्मान में “पाषाण पुस्तकालय” का उद्घाटन, सार्जेंट अभिमन्यु पाण्डेय ‘मन्नू’ के नवें एवं दशवें काव्य संग्रहों क्रमशः “अभियान” व “निर्झर” का विमोचन पाषाण जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।तदुपरान्त जनपद देवरिया, कुशीनगर,बलिया,मऊ, गाजीपुर,वाराणसी आदि जिलों से पधारे वरिष्ठ एवं युवा कवि कवियित्रियों द्वारा  जय ‘भोजपुरी जय भोजपुरिया’ संस्था के बैनर तले एक भव्य कवि सम्मेलन  हुआ,जिसमें  जय भोजपुरी जय भोजपुरिया के अध्यक्ष सुभाष संगीत, विमर्श साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष राजकुमार भट्ट बावरा, अग्रहार साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष सहित सचिव सत्य प्रकाश शुक्ल बाबा, वाराणसी से पधारे डा सुशांत शर्मा, डा शिवा त्रिपाठी, नागेश शांडिल्य ,पंकज प्रखर आदि कवियों कवियित्रियों ने अपनी-अपनी उत्कृष्ट रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

कवि सम्मेलन में पधारे कवि अनाड़ी, माहिर विचित्र,अशोक तिवारी, उमेश चौबे, गुनगुन गुप्ता, रंजना, मुक्तेश्वर,बजरंगी, प्रशांत सौरभ आदि कवियों, कवियित्रियों द्वारा  प्रस्तुत की गई रचनाओं ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं।

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अग्रहार के अध्यक्ष सार्जेंट अभिमन्यु पाण्डेय ‘मन्नू’  तथा कुशल संचालन  कवियित्री आकृति ने किया। इन सभी  सफल कार्यक्रमों का संयोजन पाषाण जी के जामातृ ग्राम एकौना निवासी पूर्व सैनिक ब्रजेश शुक्ल ने अपनी अनुशासित युवा टीम के साथ किया।