चार सौ मीटर दौड़ मे हर्ष श्रीमाली ने हासिल किया प्रथम स्थान
सूरत, 8 अप्रैल । जिला खेल कूद कार्यालय सूरत के तत्वावधान मे चल रहे खेल महाकुंभ -2022 मे भटार स्थित विधाभारती इंग्लिश स्कूल के छात्रो ने उम्दा प्रर्दशन किया ।
विस्तृत जानकारी के अनुसार जिला खेलकूद कार्यालय के तत्वावधान मे चल रहे खेल महाकुंभ – 2022 मे विधाभारती इंग्लिश स्कूल के छात्रो ने उम्दा प्रर्दशन करते हुये विधालय को गौरवान्वित किया । खेल महाकुंभ – 2022 के चार सौ मीटर दौड मे नौंवी के छात्र हर्ष श्रीमाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जब कि उंची कूद मे दसवीं के छात्र हर्षी पटेल ने दूसरा स्थान एवं चेस प्रतियोगिता मे ग्यारहवीं को छात्र प्रज्वल चाण्डक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । विधालय के इन तीन होनहार छात्रो के उम्दा प्रदर्शन पर विधालय परिवार ने खुशी जताते हुये इन्हे बधाई प्रेषित की है ।