कस्टम के सहायक आयुक्त टीएल मीणा की बेटी प्रिया भारतीय वन सेवा के लिये चयनित

सूरत, 20 मई। सीमा शुल्क विभाग मुंबई मे कार्यरत सहायक आयुक्त ठंडी लाल मीणा की सुपुत्री प्रिया का भारतीय वन सेवा (Indian Forest service) 2024 में चयन हुआ है। अस्थाई रूप से वापी (गुजरात) निवासी ठंढी लाल मीना मूलत: राजस्थान के सुंदरी गांव के रहने वाले है । प्रतियोगी परीक्षा के लिये पिछलो कई वर्षो के कड़ी मेहनत कर रही उनकी बेटी प्रिया मीणा का भारतीय वन सेवा मे चयन होने से कस्टम के विभागीय अधिकारी-कर्मचारियो एवं उनके गांव के लोगो मे खुशी का माहौल है। प्रिया मीणा का भारतीय वन सेवा मे चयन होने पर सहायक आयुक्त ठंडी लाल मीणा के परिचितों एवं सगे-संबधियों ने बधाई प्रेषित की एवं बिटिया के लिये शुभकामना दी है।