यार्न एक्सपो में देश भर से उमडे
सूरत, 5 दिसंबर । सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर का एक संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित तीन दिवसीय’यार्न एक्सपो-2021 ‘ का आज केन्द्रीय कपडा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उद्घाटन किया । सूरत इण्टरनेशनल एक्जिबिशन एण्ड कंवेंशन सेंटर सरसाणा मे तीन दिवसीय प्रदर्शनी 5 से 7 दिसंबर तक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी । उदघाटन अवसर पर शहर की मेयर हेमाली भोगावाला एवं कपडा आयुक्त रूप राशि एवं सूरत महानगर पालिका मे स्थायी समिति के चेयरमैन परेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने उदघाटन भाषण मे कपड़ा और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि सरकार द्वारा तीन नीतियों की घोषणा की गई है जिससे सबसे ज्यादा लाभान्वित सूरत के उद्योगपति होंगें । उन्होंने सूरत के उद्योगपतियों से पीएलआई योजना से जुड़ने का अनुरोध किया। अगले दो वर्षों के दौरान सरकार की रोडटैप और आरओटीसीएल योजना का लाभ उठाया जाना है। तीसरे साल से सरकारी सब्सिडी मिलेगी। टफ की योजना का सर्वेक्षण कर डाटा तैयार किया गया है। कपड़ा उद्योग में जीएसटी कर की दर में बदलाव से उद्योगपतियों की समस्या का समाधान सरकार करेगी। टेक्सटाइल वैल्यू चेन को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर मंथन चल रहा है। सरकार हमेशा सूरत की इंडस्ट्री के साथ रही है। हमेशा इंडस्ट्री के पक्ष में काम किया और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने उद्योगपतियों को कपड़ा मूल्य श्रृंखला में एक-दूसरे की मदद करने की सलाह दी क्योंकि सूरत का हर उद्योग मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने बुलेट ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन और देश में बन रहे 35 नए रेलवे स्टेशनों की जानकारी दी । पहले दिन यार्न एक्सपो में देश भर से खरीदारों का हुजूम उमड़ पडा ।
यार्न एक्सपो-21 में सूरत एवं दक्षिण गुजरात से ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से खरीदार और विजिटर आये। इच्छाचलकरंजी, सेलवास, नंदुरबार, नासिक, सलेम, वाराणसी, भिवंडी, कोडिनार, तिरुपुर, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कोलंबो, इरोड और लुधियाना के खरीदारों के यार्न एक्सपो मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।