पूर्व पार्षद ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र
सूरत 5 अगस्त । मंगलवार को लोखात जनरल अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए गए एक मुस्लिम युवक की कथित तौर पर हिरासत में मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है । लिंबायत वार्ड के पूर्व कांग्रेस पार्षद असलम साइकिलवाला ने पुलिस आयुक्त अजय तोमर को पत्र लिखकर मुस्लिम युवक की कथित हिरासत में मौत की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रैंक के आईपीएस अधिकारी से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
पुलिस आयुक्त अजय तोमर को लिखे गये पत्र मे पूर्व पार्षद असलम साईकिलवाला ने इसे कस्टोडियल डेथ बताते हुये उच्च स्तरीय जांच की मांग की है उन्होने कहा ह कि चौक बाजार निवासी इरशाद शेख को चौक बाजार पुलिस ने 3 अगस्त को किसी छोटे से अपराध के सिलसिले में उठाया था । सादे कपड़ों में कुछ पुलिस वाले युवक को ऑटोरिक्शा से थाने ले गए थे । 4 अगस्त की सुबह युवक के शरीर पर चोट के निशान के साथ उसे लोखात जनरल अस्पताल लाया गया जहा पर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने पर मृत घोषित कर दिया। अपने पत्र में, कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद ने चौक बाजार पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बदकिस्मत युवक पर कथित रूप से उच्च स्तर की यातना दी, जिससे उसकी मौत हो गई। असलम साइकिलवाला ने कहा, ‘युवक 3 अगस्त से पुलिस हिरासत में था। पुलिसकर्मियों ने उसे ऑटोरिक्शा में अस्पताल लाया। यह स्पष्ट रूप से हिरासत में मौत का मामला है, लेकिन पुलिस तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है। मैंने डीसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।