सुनील जैन होंगे नये अध्यक्ष
सूरत 11 जुलाई । साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों और बोर्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार 12 जुलाई, को दिन के ढाई बजे रिंग रोड स्थित एसटीएम बोर्ड रूम में आयोजित किया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि महापौर हेमाली बोघावाला रहेंगी। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया ने बताया कि सभी बोर्ड सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही सभी निवृत्त 21 सदस्यों को भी इस अवसर पवर सम्मानित किया जाएगा। नए बोर्ड सदस्य के रूप में सुनील कुमार जैन, अरविंद वैद, सुरेन्द्र जैन, संतोष माख़रिया, मोहन अरोरा, सचिन अग्रवाल, सुनील मित्तल, प्रदीप केजरीवाल, विनोद अग्रवाल, सांरग जालान, हंसराज जैन, नितिन गर्ग, अजय मारू, महेश जैन, आशीष मल्होत्रा, प्रदीप खंडेलवाल, नीरज अग्रवाल, अनिल चंदेलिया, छगनलाल राजपुरोहित, प्रहलाद गर्ग और खेमकरण शर्मा शपथ लेंगे। इससे पहले एसोसिएशन के फाउंडर ट्रस्टी में से 13, ट्रस्टी में से 6 व आजीवन सदस्य के रूप में 2 सदस्य समेत कुल 21 सदस्यों के निवृत होने के बाद हाल में चुनाव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें सभी 21 सदस्य निर्विरोध चुने गए थे। बाद में 6 जुलाई को एसोसिएशन के कोहिनूर हाउस स्थित बोर्ड रूम में नवनिर्वाचित सभी 21 बोर्ड मेंबरों की मीटिंग की गई, जिसमें एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया की मौजूदगी में अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार जैन को चुना गया l महामंत्री पद के लिए सचिन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष के लिए सुरेन्द्र जैन के नाम की घोषणा नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने की जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए सहमति प्रदान की थी ।