एसजीटीटीए की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

सूरत, 2 अक्टूबर । बीते शुक्रवार को सायं 6 बजे साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) का आयोजन संस्था के बोर्ड रूम में संपन्न किया गया। संचालन संस्था के समन्वय मंत्री संतोष माखरिया ने किया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर साधारण सभा की कार्रवाई शुरू की गई। पिछली एजीएम के मिनिट्स को पढ़ा गया जिसे सभा ने पारित किया। तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों, बोर्ड डायरेक्टर्स और सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्था की आगामी योजनाओं का ब्यौरा दिया।

एसजीटीटीए के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि व्यापार हित में संस्था आप सभी के सहयोग से निरंतर कार्य करती रहेगी। तत्पश्चात संस्था के बोर्ड चेयरमैन सांवर प्रसाद बुधिया ने संगठन की महत्ता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इसके बाद संस्था के महामंत्री सचिन अग्रवाल ने बीते वर्ष के दौरान संस्था द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके बाद संस्था के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा पेश किया जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया। कोषाध्यक्ष ने अशोकजी का कार्यकाल आगामी एक वर्ष के लिए आडीटर के रूप में बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिसे भी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। सभी पदाधिकारियों का आभार सुनील मित्तल ने किया। तदुपरांत एसजीटीटीए का सदस्यता प्रमाण-पत्र लांच किया गया। यह प्रमाण पत्र सभी सदस्यों को उनकी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर प्रदान किया जाएगा। साधारण सभा में उपस्थित अन्य लोगो मे प्रदीप केजरीवाल, आशीष मल्होत्रा, मोहन कुमार अरोरा, महेश जैन, हंसराज जैन, नितिन गर्ग, नीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सारंग जालान, रमेश गुप्ता, चंद्रशेखर, मनीष मंगोटिया रोशन अग्रवाल और रविभाई शामिल रहे ।