कोरोना काल के दौरान रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया था पार्किगं स्टैंड
सूरत , 15 सितंबर । कोरोना काल के दौरान सूरत रेलवे स्टेशन परिसर मे बंद किये गये रिक्शा स्टैंड को एक बार फिर से रिक्शा चालको के लिये खोल दिया गया है । रविवार को अखिल भारतीय उत्तर भारतीय संघ के पदाधिकारियो , रेलवे अधिकारियो तथा भाजपा नेताओ एवं रेलवे सलाहकार समिति के पदाधिकारियो की उपस्थिति मे रिक्शा स्टैंड दोबारा शुरू किये जाने से यहा से प्रतिदिन आजीविका कमाने वाले रिक्शा चालको मे प्रशन्नता देखी गयी एवं इन रिक्शा चालको ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई ।
उल्लेखनीय है कि कोरोनो प्रोटोकाल के दौरान रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशन परिसर मे रिक्शा पार्किग एवं पब्लिक आवागमन को प्रतिबंधित किया था जिससे यहा से रेल यात्रियो को ढोने वाले हजारो रिक्शा चालको के समक्ष रोजी – रोटी का संकट खडा हो गया था एवं रिक्शा चालको ने अपनी व्यथा अखिल भारतीय उत्तर भारतीय उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष राम नरेश मिश्रा एवं समाज के लोकप्रिय नेता रंजीत मिश्रा को बताई । रिक्शा चालको की इस विकट समस्या को संज्ञान मे लेते हुये उत्तर भारतीय समाज के नेताद्वय ने रेलवे एनआरयूसीसी सदस्य तथा भाजपा नेता छोटू पाटिल से इस मामले मे दखल देने की मांग की । भाजपा नेता छोटू पाटिल की मध्यस्थता एवं अखिल भारतीय उत्तर भारतीय संघ के पदाधिकारियो की पहल पर रविवार को सूरत रेलवे स्टेशन परिसर मे बंद पडा रिक्शा स्टैंड दोबारा शुरू किया गया । इस मौके पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश वर्मा , रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप सिंह राजपूत , अखिल भारतीय उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष राम नरेश मिश्रा एवं रंजीत मिश्रा समेत सैकडो रिक्शा चालक इस मौके पर मौजूद थे । रेलवे अधिकारियो ने यहा पर मौजूद रिक्शा चालको को कोविड -19 से बचाव के गुर खिखाये एवं कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करने को कहा ।