आनलाईन क्लास मे प्रख्यात गुरूओ से सीख सकेंगे डांस

  • सूरत , 20 जुलाई । उभरते नर्तक एवं नर्तकियो को अब भारत के उस्तादों और गुरुओं से ऑनलाइन, विभिन्न प्रकार के शास्त्रीय और लोक नृत्य सीखने का मौका मिलेगा।शहर स्थित ताल ग्रुप सूरत ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर), गुजरात और लोकगीत समारोहों और लोक कला संगठनों की अंतर्राष्ट्रीय परिषद (सीआईओएफएफ) के सहयोग से शास्त्रीय और लोक नृत्यों की 26 जुलाई से एक सप्ताह तक चलने वाली मुफ्त ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया है। गुरु पूर्णिमा को मनाने के लिए ‘इंडियन डांस क्वेस्ट’ नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। एक सप्ताह की कार्यशाला 26 जुलाई से शुरू होगी। एक घंटे की कार्यशाला में ऑनलाइन भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।ताल ग्रुप की संस्थापक और निदेशक कृतिका शाह के अनुसार , “गुरु का अर्थ है एक संरक्षक, मार्गदर्शक, एक निश्चित ज्ञान का विशेषज्ञ, और एक व्यक्ति जो एक आत्मा को सच्चे अर्थों में प्रबुद्ध करता है और एकांत की यात्रा पर हमारा मार्गदर्शन करता है”।