सूरत, 24 अगस्त । सुसुप्तावस्था से जाग्रतावस्था मे आ चुके सूरत आढतिया कपड़ा एसों की वर्तमान कमेटी से इसके “भूतपूर्व सैनिक” खासे नाराज है । इन सैनिको की नाराजगी इस बात को लेकर है कि जिस एसो. के लिये उन्होने लंबी लडाई लडी उसी एसो. से उन्हे दूध से मक्खी की भॉति निकाल दिया गया है ।
जानकारी के अनुसार सूरत आढतियां कपड़ा एसों के कुछ सदस्यो ने आनंद जिंदल की अध्यक्षता वाली पूर्व कमेटी के खिलाफ लंबी लडाई लडी, रणनीती बनाई एवं परिणाम स्वरूप नयी कमेटी बनी एवं चुनाव का मार्ग प्रशस्त हुआ लेकिन अब आनंद जिंदल एवं पूर्व कमेटी के खिलाफ लडाई लडने वाले कुछ सदस्यो को दुख इस बात का है कि हालिया सम्पन्न हुये चुनाव मे सुनियोजित रणनीती के तहत उनसे पहले ही इस्तीफा ले लिया गया था और अब उन्हे दूध से मक्खी की भाॉति निकाल बाहर किया गया है।