आढतियां कपडा एसों सूरत की ओर से महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को

सूरत, 4 जनवरी। व्यापार हित‌ मे आपसी समन्वय‌ स्थापित‌ करने के उद्देश्य‌ से आढतिया कपडा एसोसियेशन सूरत की ओर से सभी व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष एवं मार्केट एसोसियेशन पदाधिकारियों साथ पांच जनवरी शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है जिसमे लंबित पेमेंट जैसे मुद्दो पर चर्चा होगी‌।

कपडा आढतिया एसोसियेशन सूरत‌ के अध्यक्ष प्रह्ललाद अग्रवाल ने बताया‌ कि AKAS सभी के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चलना चाहता है। मुद्दा समय से पेमेंट का हो या लम्बे अवधि से भुगतान नहीं कर रहे व्यापारी को ब्लैकलिस्ट करने का हो या AKAS के पास किसी व्यापारी के विरुद्ध २ से अधिक शिकायत प्राप्त कर ट्रांसपोर्ट को उस व्यापारी का माल लेने से इनकार करने के लिए सिफारिश करने का हो या आढ़तिया और एजेंट को बदलने से पहले NOC लेने का हो, इन सभी व्यापार सुधार के लिए AKAS लगातार प्रयत्न कर रहा है. इन्ही मुद्दों के प्रभाव को अधिक सशक्त बनाने हेतु AKAS की ओर से एक संयुक्त बैठक बुलाई गई है। यह बैठक राजहंस ओलंपिया स्थित AKAS का कार्यालय पर सम्पन्न होगी।