अहमदाबाद डीजीएफटी कार्यालय‌ के “एकता दौड़” मे शामिल हुये सैकडों अधिकारी- कर्मचारी

अपर निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने दिलाई एकता एवं भाई-चारें की शपथ

अहमदाबाद, 5 नवंबर। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर अहमदाबाद स्थित डीजीएफटी कार्यालय मे राष्ट्रीय एकता दिवस बडे ही उत्साह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर कार्यालय‌ की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

विस्तृत जानकारी के अनुसार डीजीएफटी अहमदाबाद मे नवागत अपर निदेशक वीरेन्द्र सिंह (आईटीएस) के सुंदर निर्देशन मे राष्ट्रीय एकता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। देश भर मे 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप मे मनाया जाता है । इसी क्रम मे एकता दिवस के अवसर पर अहमदाबाद डीजीएफटी कार्यालय‌ की ओर से “एकता शपथ”  एवं “एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

डीजीएफटी कार्यालय‌ मे कार्यरत अधिकारियो‌ एवं कर्मचारियो को अपर निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने “एकता एवं भाई चारें की शपथ” दिलाई। इस अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सैकडों लोगो ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। डीजीएफटी कार्यालय‌ की ओर से आयोजित एकता दौंड हुडको भवन से पटेल स्टेडियम तक चला।

स्थानांतरण के बाद है अनुपस्थिति का अहसास

 

अहमदाबाद डीजीएफटी मे नवागत अपर निदेशक वीरेन्द्र सिंह (आईटीएस) इसके पूर्व सूरत सेज के बतौर आयुक्त‌ कार्यरत‌ थे एवं उनके पास डीजीएफटी सूरत के अपर आयुक्त का भी चार्ज था उन्होने सूरत मे इन दोनो महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुये एक ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के प्रशासनिक अधिकारी की पहचान बनाई। उन्होने अपने सूरत कार्यकाल के दौरान सेज एवं डीजीएफटी के कामों मे पारदर्शिता लाने के लिये कई महत्वपूर्ण कदम उठ़ायें। उच्च प्रशासनिक पद पर रहते हुये भी उन्होने अपनी सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित की जिसकी वजह से स्थानांतरण के बाद भी सूरत शहर मे उनके जानने वाले लोग उनकी अनुपस्थिति का अहसास कर रहे है ।