अहमदाबाद एवं मुंबई सेंट्रल के बीच वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत

अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ओखा तक विस्‍तारित

मुंबई, 12 मार्च। पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से अहमदाबाद एवं मुंबई सेंट्रल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने और अहमदाबाद जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को ओखा तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्‍या 22962/22961 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस मे से ट्रेन संख्‍या 22962 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च 2024 से रविवार को छोड़कर प्रतिदिन अहमदाबाद से 06:10 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 11:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 22961 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च, 2024 से रविवार को छोड़कर प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से 15:55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 22925/22926 अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ओखा तक विस्तार किया गया है।
ट्रेन संख्‍या 22925/22926 अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को ओखा स्टेशन तक विस्‍तारित किया जा रहा है। ट्रेन संख्‍या 22925 अहमदाबाद-ओखा वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च, 2024 से मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन अहमदाबाद से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:40 बजे ओखा पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 22926 ओखा-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 मार्च, 2024 से बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन ओखा से 03:40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, साणंद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट, जामनगर और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 22961/22962 की बुकिंग एवं विस्‍तारित ट्रेन संख्‍या 22925/22926 की बुकिंग, 12 मार्च, 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।