मीरजापुर अहरौरा थाना क्षेत्र में आज बुधवार को दोपहर लगभग बारह बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक को उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत लखनिया दरी के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों का अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों में जिसमें लगभग चौबीस वर्षीय रोहित यादव पुत्र रामअवध उम्र करीब , लगभग बाइस वर्षीय- मनोज विश्वकर्मा पुत्र राजेन्द्र निवासी मधुपुर थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा भेजवाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जहां से चिकित्सको द्वारा रोहित यादव उपरोक्त को ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया । पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई
जिला कारागार का औचक निरीक्षण
मीरजापुर , 25 मार्च । जिला कारागार का आज बुधवार को जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त रुप से किया गया जिला कारागार का औचक निरीक्षण प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को जनपद के न्यायाधीश लालचन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती स्वाति द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कारागार के बैरक, भोजनालय, जिला जेल परिसर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक बात प्रकाश में नहीं आयी । कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत उचित दूरी तथा प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया । उक्त निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी पी0डी0 गुप्ता, जिला कारागार अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली शहर रवीन्द्र प्रताप यादव, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा स्वामीनाथ प्रसाद एवं चौकी प्रभारी बरौधा कचार उपनिरीक्षक शिवप्रकाश राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।