होमगार्ड‌ कमांडेंट‌ डाक्टर प्रफुल्ल‌ शिरोया राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

सूरत‌, 6 दिसंबर । होमगार्ड दिवस‌ के अवसर पर सूरत‌ जिला होमगार्ड‌ कमांडेंट डाक्टर प्रफुल्ल शिरोया को उनके‌ उल्लेखनीय  कार्यो के लिये‌‌ राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया एवं‌‌ उन्हे‌ प्रमाण पत्र‌ दिया गया ।
         उल्लेखनीय है कि डाक्टर प्रफुल्ल शिरोया होमगार्ड संगठन से जुड़कर 30 वर्षों से मानद सेवा दे रहे है । इससे पहले वे दो राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके है। गुजरात होमगार्ड मुख्याल़य मे आज गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने राजीव कुमार गुप्ता अपर मुख्य सचिव गृह, आशीष भाटिया (पुलिस महानिदेशक), आईपीएस आरवी असरी, आईपीएस डॉ.  नीरजा गोटरू (कमांडेंट जनरल होमगार्ड) जैसे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया ।

स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय  कार्यो से डाक्टर प्रफुल्ल शिरोया ने लोगो के बीच‌ विशेष पहचान बनाई है एवं इस श्रृंखला मे उन्होने 175 बार रक्तदान कर कीर्तिमान स्थापित किया है । स्वास्थ के क्षेत्र मे कार्य करते हुये डाक्टर प्रफुल्ल शिरोया ने अब तक नेत्रहीनो के लिये 39972 जोडी‌ नेत्र प्राप्त‌ किया है