सेज स्थित लापरवाह यूनिट होल्डर्स को भेजा नोटिस

पिछले दो साल से नही हो रहा था कोई काम, रद्द हो सकता है लाईसेंस

सूरत, 19 फरवरी । सूरत‌ सेज मे लीज पर यूनिट‌ लेने के बाद  लापरवाही बरतने एवं काम नही करने वाले छ यूनिट होल्डर्स को विकास आयुक्त द्वारा नोटिस जारी किये जाने से यहा के बाकि यूविट होल्डर्स  मे खलबली मच गयी है ।

विस्तृत जानकारी के अनुसार सूरत सेज के विकास आयुक्त वीरेन्द्र सिंह (आईटीएस) ने सेज परिसर मे स्थित एैसे छ यूनिट के संचालको को नोटिस भेजा है जो पिछले दो साल से यूनिट मे कोई काम नही कर रहे थे ।

चार्ज‌‌ संभालने के बाद से निर्यात‌ मे उत्तरोत्तर वृद्धि

उल्लेखनीय‌ है कि डेवलपमेंट कमिश्वर वीरेन्द्र सिंह के चार्ज संभालने के बाद से ही सेज से निर्यात मे उत्तरोत्तर बृद्धि हुई है ।भारतीय वाणिज्य सेवा (आईटीएस) के वरिष्ठतम अधिकारियो मे से एक वीरेन्द्र सिंह के ईमानदारी एवं कर्मठता से साफ -सुथरा काम करने वाले यूनिट होल्डर्स एक ओर जहा उनसे काफी संतुष्ट रहते है वही दूसरी ओर लापरवाही बरतने वाले यूनिट होल्डर्स मे उनको लेकर सदा डर बना रहता है । इसी श्रृंखला मे बीते दिनो सेज आयुक्त‌ वीरेन्द्र सिंह ने सेज परिसर मे स्थित कुल छ यूनिट होल्डर्स को नोटिस भेजा है एवं काम नही करने की वजह पूछी है । इन यूनिटो मे पिछले दो साल से कोई काम- काज नही हो रहा था । विकास आयुक्त‌ के इस कदम से लापरवाही बरतने वाले बाकि यूनिट होल्डर्स मे खलबली मच‌ गयी है । सूत्रो की मानें तो नोटिस दिये जाने के बाद भी अगर इन यूनिटो मे काम शुरू नही हुआ तो यूनिट लैप्स किये जा सकते है एवं उनका लाईसेंस भी रद्द किया जा सकता है ।