सेज आयुक्त वीरेन्द्र सिंह को मिला अहमदाबाद “गिफ्ट सिटी” का अतिरिक्त प्रभार

1989 बैच के काबिल आईटीएस अधिकारी है वीरेन्द्र सिंह

सूरत, ,16 अगस्त । सूरत सेज के विकास आयुक्त वीरेन्द्र सिंह को अहमदाबाद स्थित सेज “गिफ्ट सिटी” का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है । 1989 बैच के आईटीएस अधिकारी वीरेन्द्र सिंह की काबिलियत को ध्यान मे रखते हुये वाणिज्य मंत्रालय के सचिव सुमित कुमार सचान ने एक परिपत्र जारी कर सिंह को यह चार्ज सौंपा ।

एक जानकारी के अनुसार अहमदाबाद स्थित नव निर्मित “गिफ्ट सिटी” लगभग 1600 हेक्टेयर मे फैला हुआ है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है जिसे प्राथमिकता के आधार पर अल्प समय‌ मे पूरा किया गया । गिफ्ट सिटी सेज मे लगभग 400 यूनिटें फिलहाल शुरू हो गयी है और जल्द ही कई यूनिटों के शुरू होने की उम्मीद है । एक जानकारी के अनुसार गिफ्ट सिटी सेज मे लीकर परमिशन दिये जाने की योजना है अगर एैसा हुआ तो यह गुजरात का पहला सेज होगा जिसमे शराब परोसने की अनुमति दी गयी है ।