लामबंद हुये गारमेंट व्यापारियो ने किया गारमेंट व्यापार संगठन का गठन

सूरत,27 सितंबर । रविवार को पाल रोड स्थित बाग़बान क्राट्स क्लब में गारमेंट व्यापारियो की ओर से आहूत एक बैठक मे  गारमेंट व्यापार को पारदर्शी बनाने के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये एवं गारमेंट व्यापार संगठन का गठन किया गया ।

जानकारी के अनुसार टेक्सटाईल मार्केट में गारमेंट कपड़े का व्यापार दिनों दिनों बढ़ रहा है।गारमेंट बनाने वाले व्यापारी अब एकजुट होने लगे है।टेक्सटाईल मार्केट में छोटे बड़े 500 से ज्यादा गारमेंट कपड़े बनाने वाले व्यापारी है।सूरत से रेडीमेड कपड़ा बनाने वाली मंडी जिसमे मुख्यतःनईदिल्ली,उल्हासनगर, कोलकाता,मुम्बई,अहमदाबाद,नागपुर,जबलपुर हैदराबाद चेन्नई,बैंगलोर,जयपुर आदि है।सूरत कपड़ा मार्केट से रेडीमेड कपडा बनाने का गारमेंट कपड़ा उपरोक्त मंडियों में जाता है।
सूरत कपड़ा मार्केट के व्यापार में पेमेंट की धारा धोरण समय सीमा न होने का नुकसान हर वर्ष व्यापारी उठाता है।गारमेंट कपड़ा बनाने वाले व्यापारियो ने रविवार को पाल  स्थित बाग़बान क्राट्स क्लब में एक गारमेंट्स व्यापारी सम्मेलन का आयोजन कर सर्वसम्मिति से गारमेंट व्यापार संगठन सूरत संस्था का गठन किया।

सम्मेलन में गारमेंट व्यापारियो ने व्यापार को पारदर्शी बनाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की।कपड़ा मार्केट की सामान्यतः मुख्य समस्या पेमेंट की है।धारा धोरण न होने का फायदा बाहर मंडियों के व्यापारी उठाते है।समारोह में नव संगठन में सभी गारमेंट व्यापारी को जोड़कर मजबूत व संगठित किया जाएगा।बाहर मंडियों के व्यापारी व एजेंट के लिए नई संस्था की धारा के तहत सर्वसमिति से 100 दिन नेट पेमेंट की समय सीमा तय की है।बाहर मंडियों में व्यापार करने वाले एजेंट को पेमेंट की  जबाबदारी लेनी होगी।जो पार्टी व एजेंट पुराना पेमेंट नही कर रहे है अथवा पेमेंट से सम्बंधित कोई मेटर का समाधान नही करते है उनके लिए नई संस्था की ओर से संगठन स्तर पर कार्यवाही होगी।

गारमेंट व्यापारी दिनेश संखलेचा ने बताया कि कई एजेंट व बाहर मंडियों के व्यापारी कई पार्टीयो का पुराना भुगतान नही चुकाते व नए व्यापारियो व नए मार्केट से धंधा कर रहे है।ऐसे एजेंटो व्यापारियो का नाम उजागर किया जाएगा।गारमेंट व्यापारियों ने एकजुट होकर तय किया है कि किसी भी व्यापारी भाई का एजेंट या पार्टी में पेमेंट फसा हुआ है या बकाया है और वो पार्टी व एजेंट मार्केट के अन्य व्यापारी से धंधा कर रहे है एैसे मे उस व्यापारी व एजेंट की शिकायत संस्था में मिलने पर संस्था स्तर  पर एक दूसरे की मदद की जाएगी।